संस्कृतभारती के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट

देहरादून| आज संस्कृत भारती उत्तराखण्ड के प्रान्त संगठन मंत्री श्री गौरव शास्त्री, प्रान्त मंत्री श्री गिरीश तिवारी एवं कोषाध्यक्ष श्री अंकित वर्मा ने प्रदेश की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के उन्नयन तथा इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश में संस्कृत शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संस्कृत शिक्षकों की समस्या के समाधान एवं नियमित और प्रभावी संचालन का आग्रह किया ,राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में द्वितीय राजभाषा संस्कृत को व्यवहार में लाने सहित प्रोत्साहन और संस्कृत से जुड़े शोध कार्यों के लिए विशेष अनुदान जैसी महत्वपूर्ण बातों को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा के विकास एवं संरक्षण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने संस्कृत भाषा के लिए संस्कृतभारती के द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं कार्यों की प्रशंसा की ।

संस्कृत भारती ने इस सकारात्मक आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री धामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड शीघ्र ही संस्कृत के क्षेत्र में देशभर में एक आदर्श प्रस्तुत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *