‘वैली ऑफ वर्ड्स’ इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल के 9वें संस्करण का शुभारंभ किया। साहित्य, कला और संवाद के इस मंच पर देश-विदेश से आए लेखक, कलाकार और विचारक अपनी सृजनशीलता और अनुभूतियों से समाज को नई दिशा दे रहे हैं। ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उत्तराखण्ड की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को वैश्विक पहचान भी दिलाते हैं।
साहित्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर का दर्पण है, जो समाज के चिंतन को दिशा देता है। युवा पीढ़ी में साहित्य और कला के प्रति संवेदनशीलता व सृजनशीलता विकसित करने की दिशा में यह फेस्टिवल एक प्रेरणादायक और सार्थक पहल है।